कैंप लगाकर बावट गांव में दिया उपचार
सोमवार को सलारपुर क्षेत्र के बावट गांव में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर उपचार दिया। गांव में कई लोग बीमार थे और बुखार से पीड़ित थे। कैंप में 33 मरीजों को दवाइयां दी गईं और 24 मरीजों की बुखार की जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 13 Aug 2024 01:26 AM
Share
सोमवार को विकासखंड सलारपुर क्षेत्र के गांव बावट में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर उपचार दिया है। गांव में कई लोग बीमार हैं, बुखार ग्रस्त लोग करा रहे हैं। कैंप 33 मरीजों को दवाइयां वितरण की और 24 मरीजों की बुखार की जांच की। हालांकि जांच में कोई मलेरिया का मरीज नहीं मिला है। वहीं ग्रामीणों को उपचार के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी है। टीम में डॉक्टर फईम, महिला स्टाफ रीना, कैंप में मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।