बदलते मौसम ने कर दी अस्पताल की ओपीडी फुल
Badaun News - बदलते मौसम के कारण सर्दी, बुखार और खांसी जैसी बीमारियों से जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइनें लगी हैं। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को पुरुष और महिला अस्पतालों में 1200 और 880 मरीज पहुंचे।...

बदलते मौसम ने हर किसी की सेहत खराब कर दी है। सर्दी बुखार, खांसी सहित तमाम बीमारियों ने घेर लिया है। जिसकी वजह से हर कोई परेशान है और उपचार के लिए मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों की लंबी-लंबी लाइन दिखी हैं। मरीजों को घंटों इंतजार के बाद उपचार नसीब हो सका है। मरीजों को लाइनों में धक्का-मुक्की झेलनी पड़ी है। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जिला पुरुष अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ रही है। दिनभर में जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी 1200 मरीजों की रही है। इसके अलावा महिला अस्पताल की ओपीडी भी 880 मरीजों की रही है। जिला पुरुष अस्पताल में सुबह से ही मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी हो ग या था जो दोपहर तक भारी भीड़ रही है। डाक्टरों ने बताया कि एक दिन अवकाश के बाद अस्पताल खुला है और बदलते मौसम में लोग सर्दी, खांसी बुखार के ज्यादा आ रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि लोगों को खानपान के साथ-साथ रह-सहन में सावधानी बरतने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।