रैली में आरोग्य मंदिर पर लटका मिला ताला
उझानी के रौली गांव में हेल्थ वेलनेंस सेंटर बंद है, जिससे ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है। सीएचओ सनी की लापरवाही के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। निरीक्षण में सीएचओ गैर हाजिर पाए गए और उनकी...
उझानी, संवाददाता। संक्रामक रोग गायब हैं और घर-घर में लोग बीमार है। इसके बाद भी हेल्थ एवं वेलनेंस सेंटरों के सीएचओ केंद्रों पर ताला डाले हुए हैं। जिससे चिकित्सा व्यवस्थाएं चौपट हो रही हैं। इसी तरह का मामला उझानी के रौली का सामने आया है। पिछले दिनों यहां के ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर शिकायत की थी। कि सीएचओ गायब रहते हैं और आशा के पति दवा लिखते हैं। जिसके बाद चिकित्सा अधीक्षक ने निरीक्षण किया तो पोल खुल गई। वह गायब मिले और ताला लटका मिला है। जिसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेजी है।
मामला उझानी ब्लाक के क्षेत्र के गांव रौली का है। उझानी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक राज कुमार गंगवार ने सोमवार को सीएमओ के आदेश पर रौली गांव के हेल्थ वेलनेंस सेंटर का औचक निरीक्षण किया तो वह बंद मिला। यहां तैनात सीएचओ सनी गायब थे। गांव वालों ने भी निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक से सीएचओ की लापरवाही की शिकायत की। गांव वालों की मानें तो रौली हेल्थ वेलनेंस सेंटर पर तैनात सीएचओ कभी कभी ही सेंटर खोलते हैं। जिससे गांव के लोगों को हेल्थ वेलनेंस सेंटर का लाभ नहीं मिल रहा है। इसकी वजह से ग्रामीणों को झेलाछाप का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सीएचओ ने झोलाछाप से सांठगांठ कर ली है इसलिए वह सेंटर बनत रखते हैं और फिर मरीज झोलाछाप के पास जाते हैं। जिससे झोलाछाप को कमाई होती है और वह उसकी कमीशन सीएचओ को देते हैं। एमओआईसी राजकुमार गंगवार ने बताया कि रौली सेंटर पर तैनात सीएचओ सनी निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिले हैं। जिनके खिलाफ मंगलवार को सीएमओ को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इधर सीएमओ रामेश्वर गंगवार ने बताया कि कई दिन से शिकायत आ रही थी, बार-बार निर्देशित करने के बाद भी सुधार नहीं किया तो निरीक्षण कराया है। सीएचओ गायब मिले हैं तो निश्चित ही कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।