Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsHead Constable Accuses Three Constables of Assault in Police Line Incident

हेड कांस्टेबल ने सिपाहियों पर लगाया मारपीट का आरोप

Badaun News - पुलिस लाइन में एक हेड कांस्टेबल योगेंद्र त्यागी ने तीन सिपाहियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सिपाहियों ने बाइक की चाबी मांगी, मना करने पर उन पर हमला किया गया। हेड कांस्टेबल ने जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 16 Feb 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
हेड कांस्टेबल ने सिपाहियों पर लगाया मारपीट का आरोप

पुलिस लाइन में रहने वाले एक हेड कांस्टेबल ने तीन सिपाहियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घायल हेड कांस्टेबल जिला अस्पताल पहुंचा जहां सिर पर पट्टी बंधवाने के बाद वह अपने घर चला गया। जिला अस्पताल में ही हेड कांस्टेबल ने तीन सिपाहियों पर आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए हेड कांस्टेबल का एक वीडियो पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में हेड कांस्टेबल योगेंद्र त्यागी ने तीन सिपाहियों ने नाम लेते बताया कि वह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। तभी पुलिस पुलिस लाइन गेट के पास तीनों सिपाहियों ने बाइक की चांबी मांगी। बाइक की चांबी देने से मना करने पर उन लोगों ने मारपीट कर दी। जिसकी वजह से हेड कांस्टेबल योगेंद्र त्यागी के सिर में चोट लगई। सिर में चोट लगने के बाद हेड कांस्टेबल योगेंद्र त्यागी जिला अस्पताल पहुंचे जहां वह पट्टी कराने के बाद अपने घर चले गए है।

प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल योगेंद्र त्यागी सिपाहियों पर गलत आरोप लगा रहे हैं। जिन सिपाहियों पर वह आरोप लगा रहे हैं वह दूसरी जगह पर ड्यूटी कर रहे थे। हेड कांस्टेबल योगेंद्र त्यागी के सिर में किसी वाहन से चोट लगी है। फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें