Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsGrandmother and Granddaughter Murdered in Alapur Police Investigation Underway

पुलिस सुरक्षा और गमगीन माहौल दादी-पोती का अंतिम संस्कार

Badaun News - अलापुर में दादी मीना (44) और उनकी पोती कल्पना (3) की हत्या कर दी गई। रात में सखानूं कस्बे के प्रेमपाल और उसके बेटे ने लकड़ी की मुगरी से उन पर हमला किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। घर में मातम छा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 12 Jan 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस सुरक्षा और गमगीन माहौल दादी-पोती का अंतिम संस्कार

अलापुर। गांव के बाहर घेर में सो रहीं दादी और तीन साल की पोती की हत्या के बाद रिवावार दोपहन दोनों का पुलिस सुरक्षा व गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। चेन्नई व दिल्ली से लौटे बेटों के आते ही घर में मातम पसर गया। बेटी की मां का रो रोककर बुरा हाल था। इस मामले में पुलिस ने सखानूं के जिन लोगों को पूछताछ के हिरासत में लिया, पुलिस उनके कोई खास बात नहीं उगलवा सकी। दादी पोती के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस की जांच की सुई नजदीकी लोगों पर जाकर टिक गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी बोलने से बच रही है। अलापुर क्षेत्र के हयातनगर गांव में खेतिहर इलाके में बने मकान (घेर) में चारपाई पर सो रहीं रामनाथ जाटव की पत्नी मीना (44) अपनी पोती कल्पना (3) पुत्री विजय जाटव के साथ खेतिहर इलाके में बने घर में सो रही थी। महिला के पति रामनाथ के मुताबिक शुक्रवार को वह पड़ोस के गांव सराय पिपरिया में नलकूप का बोरिंग करने के लिए गया था। घर पत्नी मीना व पोती कल्पना शाम खाना खाने के बाद खेतिहर इलाके में बने घेर में हर रोज की तरह सोने के लिए गई थीं। उनका बेटा अजय, विनय और बेटी कंचन लता, सपना गांव के अंदर बने दूसरे घर पर सोने चले गए। रात रंजिश के चलते सखानूं कस्बा निवासी प्रेमपाल व उनके बेटे अर्वेश लकड़ी की मुगरी से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद रात में ही आरोपी मौके से फरार हो गए। शनिवार सुबह जब रामनाथ की बेटी सपना मां मीना के पास पहुंची तो मीना व कल्पना चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी मिली थी। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर बाद दोनों के शव गांव स्थित घर पहुंचे तो यहां मातम पसर गया। रामनाथ के दो बेटे विजय और विष्णु बाहर रहकर मजदूरी करते है। उनके लौटने के बाद रविवार पूर्वाह्न मीना व उसकी पोती कल्पना का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें