श्रीराम शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत
Badaun News - अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अंतर्गत अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा बड़े महादेव मंदिर से शुरू होकर नगर के प्रमुख...
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के तत्वावधान में नगर में अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने की खुशी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बिल्सी रोड बड़े महादेव मंदिर से शुरु होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई रेलवे रोड हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। रविवार को शाम चार बजे शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा बड़े महादेव मंदिर, बड़ी माता मंदिर से बाजार कला बिहारी मंदिर होती हुई कछला बदायूं रोड पहुंच कर पंचमुखी हनुमान मंदिर, पुरानी अनाज मंडी से लिंक रोड होती हुई रेलवे से देर शाम हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवा जमकर झूमे। इस मौके पर हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष शिवम शर्मा, योगेश प्रताप सिंह व अभिषेक प्रताप सिंह ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।