Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंGrand Krishna Leela Festival Concludes with Honors and Traditional Celebrations

कंस वध के साथ मेला का समापन

पिछले एक माह से चल रहे श्रीकृष्ण लीला महोत्सव का समापन कंस वध के बाद किया गया। मेले में दुकानदारों और खेल तमाशा करने वालों को सम्मानित किया गया। यह मेला 30 अगस्त से शुरू हुआ था, जिसमें धार्मिक भावना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 28 Sep 2024 01:29 AM
share Share

पिछले एक माह से चल रहे भव्य श्रीकृष्ण लीला महोत्सव मेले का कंस वध के बाद मेला प्रबंधक रामकृष्ण सक्सेना ने समापन किया। इस मौके पर मेले में दुकान चलाने वाले, खेल तमाशा और झूले आदि वालों को भी प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। परंपरागत तरीके से चलने वाले इस मेले का आयोजन 30 अगस्त से शुरू किया गया था। जिसमें आकर्षक दुकानें, झूले, खेल तमाशे आदि लगाए गए थे। प्रबंधक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां धार्मिक भावना लोगों में जागृत होती है वहीं लोगों की छोटी-मोटी जरूरत के सामान जो हर जगह नहीं मिल पाते हैं वह मेले में मिल जाते हैं। प्रबंधक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चंद्रपाल सैनी, वीरपाल यादव, सोहित यादव, भगवानदास, राजेश, खलील अहमद, अर्जुन यादव, सूरजपाल, लक्ष्य सक्सेना, गुलाल सक्सेना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें