महाआरती संग मनाया गया सातवां वार्षिकोत्सव
Badaun News - कछला के भागीरथ घाट पर गंगा महाआरती का सातवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महाआरती समिति ने इसे भव्य बनाने का संकल्प लिया और कुछ लोगों द्वारा अडंगा डालने की शिकायत केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा...
कछला के भागीरथ घाट पर गंगा महाआरती के सातवें वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया गया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने महाआरती को और भव्य बनाये जाने का संकल्प लिया। कहा, कुछ लोग महाआरती में अडंगा डालने की कोशिश करते रहतें, इसकी शिकायत केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा से की जायेगी। जनपद के कछला भागीरथ घाट बुधवार को गुलजार रहा। यहां बुधवार की शाम से कार्यक्रम आयोजित किये गये और रात्रि के समय गंगा महाआरती आयोजित की गई। गंगा महाआरती समिति की ओर से सातवीं वर्षगांठ पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। यहां दिनभर सजावट और रंगोली का कार्य चला और शाम के समय लाइटों से कछला भागीरथ घाट जगमग रहा। वहीं शाम के समय गंगा महाआरती की ओर से गंगा घाट पर पूजन किया गया और जलाभिषेक संग दूधाभिषेक किया गया। इसके बाद शाम को छह बजे से गंगा महाआरती शुरू हुई। समिति के पदाधिकारी हरी अग्रवाल, प्रतीश गुप्ता, किशन शर्मा, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन उमेश राठौर, मुकेश तोमर, नीरज शर्मा, डेबिड सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि कुछ लोगों ने गंगा महाआरती के कार्य से जुड़े लोगों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मामले की शिकायत केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा से की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।