धूमधाम से मनाया गया राधाष्टमी का पर्व
नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित साहूकारा कालोनी में बांके बिहारी मंदिर पर धूमधाम से उत्सव मनाया गया। राधा रानी का श्रृंगार कर आरती की गई, उसके बाद पंच आरती की गई। शाम को भक्तों ने 56 व्यंजनों का भोग...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 12 Sep 2024 11:08 PM
Share
नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित साहूकारा कालोनी स्थित बांके बिहारी मंदिर पर के रूप में धूमधाम से मनायी। सबसे पहले राधा रानी कर श्रृंगार कर आरती की गई। इसके बाद बांके बिहारी की पंच आरती की गई। शाम को मंदिर के मंहत सुभाष चंद्र वाहेती समेत भक्तों ने 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया। सुभाष चंद्र वाहेती, अवनेश वार्ष्णेय, पवन वाहेती, नीरज वाहेती, पंकज कुमार वाहेती, अर्पित कुमार, केशव वाष्र्णेय, अनुभव, राकेश माहेश्वरी, उमेश चंद्र, प्रखर माहेश्वरी, लव कुमार, यतींद्र माहेश्वरी, गोपाल वार्ष्णेय, राजीव असावा, मुकुंद मालपानी, गोवर्धन सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।