Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsGovernment Medical College Nursing Program Gets INC Accreditation

राजकीय मेडिकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग को मिली आईएनसी मान्यता

Badaun News - राजकीय मेडिकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग को भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता मिली है। 22-23 नवंबर को निरीक्षण के बाद, कॉलेज को बीएससी नर्सिंग में 60 छात्रों के बैच के लिए मान्यता दी गई। अब छात्र देश के किसी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 5 Dec 2024 02:11 AM
share Share
Follow Us on

राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राजकीय मेडिकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग को भारतीय नर्सिंग परिषद (आईएनसी) की मान्यता मिल गई है। 22 व 23 नवंबर को भारतीय नर्सिंग परिषद की दो सदस्यीय टीम ने मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने वाले छात्रों के बैठने व पढ़ाई करने और ठहरने की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण कर रिपोर्ट भारतीय नर्सिंग परिषद दिल्ली को भेजी दी। मान्यता मिलने के बाद कॉलेज ऑफ नर्सिंग को बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले 60 छात्र-छात्राओं का बैच जल्द ही मिला जायेगा। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि आईएनसी की दो सदस्यीय टीम में एक इंस्पेक्टर साउथ और एक इंस्पेक्टर गुजरात से आए थे। जिन्हें सभी पहलुओं पर कॉलेज का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली भेजी थी। रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद भारतीय नर्सिंग परिषद की ओर से मान्यता कॉलेज को मिल गई है। मान्यता मिलने से अब कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अध्ययनरत छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात देश के किसी भी अस्पताल में नौकरी भी मिल सकेगी।

साथ ही छात्र अन्य प्रदेश में नौकरी के लिए भी फार्म भर सकेंगे। कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डा. श्रीनिवासन ने कॉलेज को मान्यता मिलने पर सभी संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं छात्रों को धन्यवाद दिया। मान्यता मिलने से पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें