जरीफपुर गढ़िया में एक करोड़ से बनेगा राजकीय हाईस्कूल
सहसवान इलाके के जरीफपुर गढ़िया गांव में राजकीय हाईस्कूल को मंजूरी मिल गई है। इसके निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। ग्रामीणों की 15 साल पुरानी मांग को पूरा करते हुए, शिक्षा के...
सहसवान इलाके के गांव जरीफपुर गढ़िया को राजकीय हाईस्कूल मंजूर हो गया है। शासन ने राजकीय हाईस्कूल के निर्माण को मंजूरी देते हुए निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए बजट भी जारी कर दिया है। राजकीय हाईस्कूल बनने से शिक्षा के क्षेत्र में उजियारा होगा। जरीफपुर गढ़िया समेत आसपास के गांवों के लोग 15 साल से गांव में राजकीय कॉलेज के निर्माण की मांग करते आ रहे थे। ग्रामीणों की इस मांग को पूरा कराने लिए तोफी नगला निवासी तिलक सिंह ने कई बार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के अलावा स्थानीय स्तर पर डीएम एवं डीआईओएस के लिए पत्राचार किया। इसी क्रम में बीते दिनों जरीफपुर गढ़िया में राजकीय हाईस्कूल स्वीकृत हो गया है। राजकीय हाईस्कूल के निर्माण में करीब एक करोड़ का बजट खर्च होगा। निर्माण के दौरान कुल छह कक्षों का निर्माण कराया जाएगा। जिनमें शिक्षण कक्ष, प्रधानाचार्य कक्ष, पुस्तकालय शामिल होगा। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि जरीफपुर गढ़िया में राजकीय हाईस्कूल का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गयी है। राजकीय हाईस्कूल का निर्माण शुरू कराने के लिए बजट मिलने के साथ ही कार्यदायी संस्था का चयन भी हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।