Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंGovardhan Puja Celebrated with Devotion Annakoot Offerings and Distribution

गोवर्धन पूजा के साथ मंदिरों में वितरित हुआ अन्नकूट का प्रसाद

शनिवार शाम गोवर्धन पूजा नगर में श्रद्धा के साथ मनाई गई। विभिन्न मंदिरों में भगवान गिर्राज जी का अन्नकूट भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने महागौरी मंदिर में भी विशाल भंडारे का आयोजन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 4 Nov 2024 01:05 AM
share Share

नगर में शनिवार शाम गोवर्धन पूजा बड़े श्रद्धा भाव से की गई। मंदिरों में भगवान गिर्राज जी महाराज का अन्नकूट का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिरों में आयोजित इस धार्मिक आयोजन का श्रद्धालुओं को पूरे साल इंतजार रहता है। इस दिन ज्यादातर मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित नील कंठेस्वर महाराज मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, कुटी मंदिर, मोहल्ला संख्या पांच के पीपल बाबा का मंदिर, वेंकटेश्व मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, शिव शक्ति भवन मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर, काली मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान को अन्नकूट का भोग लगा कर प्रसाद का वितरण किया। गांव नाई पिंडरी रोड पर स्थित रजनीकांत अग्रवाल के ईट भट्टे पर भी अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया। यहां केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने भी पहुंचकर प्रसाद को ग्रहण किया। इस मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर तहसील क्षेत्र के गांव हैवतपुर स्थित प्रसिद्ध महागौरी मंदिर पर अन्नकूट का एक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें