इटली के जेलर की बेटी बनीं बदायूं की तनु
Badaun News - मेरठ की सड़कों पर भटकती बच्ची तनु को सरकार के संरक्षण में नए माता-पिता मिले हैं। इटली के जेलर और उनकी पत्नी ने बच्ची को गोद लिया है। शनिवार को वे बदायूं पहुंचे और बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र और अन्य...
मेरठ की सड़कों पर भटकती बच्ची से माता-पिता और परिवार बिछड़ गया, लेकिन उसे क्या पता था कि सरकार के संरक्षण में उसे नये माता-पिता भी मिलेंगे और नया नाम भी। तनु अब इटली निवासी हो गई है। शनिवार को इटली के जेलर और उनकी पत्नी गोद ली बच्ची तनु को लेने बदायूं पहुंचे। बदायूं शहर के मोहल्ला नेकपुर स्थित संचालित दत्तक विशेषज्ञ गृह पहुंचे और यहां डेढ़ साल रह चुकी तनु के जन्म प्रमाण पत्र, पोसपोर्ट, डीएम का जजमेंट सहित पत्रों को लेने इटला का परिवार आया। मथुरा के राजकीय बाल गृह शिशु से बच्ची लेकर बाई कार बदायूं पहुंचे इटले के परिवार ने डीएम और एसएसपी सहित प्रशासन से एनओसी ली। इसके बाद दोपहर में शहर के नेकपुर स्थित दत्तगृह से बच्ची को साथ लेकर मथुरा को रवाना हो गए। इटली देश के एग्रेंट ब्रिंजा से पिता कॉनकोसी, मां शिलविया ने आठ वर्षीय बच्ची तनु को गृहमंत्रालय की प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए गोद लिया है। बच्ची की एनओसी बदायूं जिला प्रशासन ने दी है इसलिए ही बदायूं आना पड़ा है। बताया जा रहा है कि आठ वर्षीय बच्ची तुन के पिता इटली में जेलर हैं, मां ग्रहणी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।