जीडीएस ने पीएम और डाक सचिव का जताया आभार
ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने रविवार को मुख्य डाकघर में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, डाक सचिव, संचार मंत्रालय का कमेश चंद्रा कमेटी रिपोर्ट लागू करने पर आभार व्यक्त...
ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने रविवार को मुख्य डाकघर में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, डाक सचिव, संचार मंत्रालय का कमेश चंद्रा कमेटी रिपोर्ट लागू करने पर आभार व्यक्त किया? ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर14 मई से अनिश्चत समय के लिए हड़ताल की शुरूआत की थी।
24 दिन बाद सरकार की ओर छह जून को मांगों की मंजूरी को लेकर इशारा मिलने के बाद हड़ताल समाप्त कर कामकाज शुरू कर दिया। रूपेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की शाखा भारतीय जीडीएस यूनियन ने व उनके महानायक श्री संतोष कुमार सिंह व सुगन्धि कुमार सिंह व दिनेश धर द्विवेदी के नेतृत्व में देश के दो लाख 74 हजार जीडीएस कर्मचारियों को संघ न्याय दिलाने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि मीडिया ने भी हम लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचाने में सहयोग किया। जिसके लिए मीडिया का भी आभारी रहूंगा। राकेश सक्सेना ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है, हमें ऐसे ही अपने हक को संगठित रहने को संकल्प लेना पड़ेगा। प्रेमपाल सिंह, आचार्य संजीव रूप, विमल कुमार, अब्दुल बहब,आराम सिंह,प्रेमपाल,हेमेंद्र, नरेंद्र, होराम,रामभरोसे, राहुल,अभिषेक सक्सेना,ओसपाल, नेमचंद,महिपाल,राजेंद्र,आनंद स्वरूप कौशिक,रामबाबू,कमला,विमला,रामवती,पुष्पा,राजेश कुमारी,दीवान सिंह, चंद्रप्रकाश, राजपाल, राजेश सक्सेना,धुव्र,सगीर,विनोद,अशरफ,दाताराम,राजेश मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।