सिलेंडर लीक होने से कमरे में लगी आग, सामान जला
Badaun News - गणेश नगर कॉलोनी में रविवार को खाना पकाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आग ने कमरे में रखा सारा सामान जलाकर राख कर दिया। गनीमत रही कि कोई झुलसा नहीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
नगर के मोहल्ला संख्या पांच की गणेश नगर कॉलोनी में रविवार दोपहर खाना पकाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से कमरे में आग लग गई। जिससे कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई झुलसा नहीं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। नगर की गणेश नगर कॉलोनी निवासी राजू पुत्र डोरीलाल के मकान की दूसरी मंजिल पर उर्मिला शर्मा पत्नी उमेश चंद्र शर्मा किराए पर रहती है। रविवार दोपहर उन्होंने नए सिलेंडर को लगाया। खाना पकाने को जैसे ही उन्होंने गैस खोली। इसी दौरान लीकेज सिलेंडर ने आग पकड़ ली। कुछ देर में आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। देखते-देखते आग पूरे कमरे में फैल गई। जिससे कमरे के अंदर रखा करीब 30 हजार रुपये का सामान जल गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से पाइप से पानी डाल कर आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।