Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsGanga Expressway Construction Causes Train Disruption Iron Angle Falls on Railway Line

ओएचई लाइन पर गिरा लोहे का एंगिल, एक घंटे खड़ी रही ट्रेन

Badaun News - गंगा एक्सप्रेस वे के पुल से लोहे का एंगिल रेलवे की ओएचई लाइन पर गिर गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और रेलमार्ग की पॉवर सप्लाई ठप हो गई। इससे कासगंज-बरेली पैसेंजर ट्रेन घटपुरी स्टेशन पर एक घंटे तक रुकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 13 Jan 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on

बिनावर। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे के पुल से लोहे का एंगिल रेलवे की ओएचई लाइन पर आ गिरा। एंगिल गिरने से रेलवे की ओएचई लाइन में धमाके के साथ जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिससे रेलमार्ग की पावर सप्लाई ठप हो गई। सप्लाई ठप होते ही रेलमार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया। जिसके चलते कासगंज-बरेली पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटे घटपुरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। कुछ देर बाद रेलवे के टैक्नीशियन पॉवर बैगन को लेकर मौके पर पहुंचे और लाइन को सही किया। तब जाकर ट्रेन का संचालन शुरु हो सका। इस दौरान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार दोपहर कासगंज से बरेली जा रही पैसेंजर ट्रेन बदायूं से चलकर घटपुरी स्टेशन पर पहुंची ही थी कि रेलमार्ग की पॉवर सप्लाई ठप हो गई। जिससे ट्रेन को घटपुरी स्टेशन पर ही रोक दिया गया। ट्रेन स्टेशन पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही। बताया जाता है कि घटपुरी के पास गंगा एक्सप्रेस का निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार दोपहर गंगा एक्सप्रेस वे के पुल से अचानक लोहे का एंगिल टूटकर रेलवे की ओएचई लाइन पर गिर गया। एंगिल गिरते ही ओएचई लाइन में जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ। धमाका सुनकर ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जानकारी करने पर पता चला कि एंगिल की चपेट में आने से ओएचई लाइन टूटकर गिर गई है। जिससे रेलमार्ग की सप्लाई ठप हो गई। स्थानीय रेलकर्मियों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके कुछ देर बाद टैक्नीशियन की एक टीम पॉवर बैगन लेकर मौके पर पहुंची और लाइन को सही करके रेलमार्ग को चालू कराया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरु हो सका। इसके बाद कासगंज-बरेली पैसेंजर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें