कुष्ठ रोग अभियान में दिलाई शपथ
Badaun News - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर गांव कर्रगांव में कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने की शपथ दिलाई गई। यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कुष्ठ रोग की पहचान और इलाज के बारे में जानकारी दी गई।...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने की गांव कर्रगांव में शपथ दिलाई गई। ब्लॉक वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर क्षेत्र के गांव कर्रगांव में पंचायत सचिवालय पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान कुष्ठ से संबंधित यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा। जिसमें आशा संगिनी गीता देवी ने बताया कि कुष्ठ रोग की पहचान बहुत आसान है शरीर पर सुन्न पन, खुजली न होना, चलते चलते जूते-चप्पल का निकलना यह हुआ छूत बीमारी नहीं है इस रोग की दवाई सरल इलाज एमडीटी है। यह रोग माइक्रोवेक्टीरीयम लेप्री द्वारा फैलता है। इस मोकै पर आशा ममता रानी, प्रीती पाल, कंचन, रिंकी सागर, पूनम, वर्षा, नीलम, अजय कुमार, मनोज कुमार पंचायत सहायक, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।