Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFresher Party at Asim Siddiqui Memorial College Talha and Ifra Crowned Mr and Miss Fresher
मोहम्मद तल्हा मिस्टर फ्रेशर, इफरा मिस फ्रेशर
Badaun News - बदायूं के आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पीजी) डिग्री कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। मोहम्मद तल्हा को मिस्टर फ्रेशर और इफरा को मिस फ्रेशर चुना गया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जबकि...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 1 Oct 2024 06:52 PM
बदायूं। आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पीजी) डिग्री कॉलेज में सोमवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें मोहम्मद तल्हा को मिस्टर फ्रेशर एवं इफरा को मिस फ्रेशर चुना गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। नए प्रवेशित छात्राओं ने रैंप वॉक व कैट वॉक कर जलवा बिखेर वाह-वाही लूटी। मैनेजर जोहेब अली सय्यद, निदेशक जोया अली सय्यद, मैनेजमेंट कमेटी सदस्य मोहम्मद सालिम फरशोरी, सलमान अहमद, सय्यद रोमान रसूल हाशमी, प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।