गलत तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का आरोप, तहसीलदार से शिकायत
Badaun News - गांव के लोगों ने शिकायत कर लगाई कार्रवाई की गुहार दातागंज के गांव सांडी के श्यामपाल की मौत का मामला म्याऊं, संवाददाता। असम में 40 पहले ही एक व्यक्त

म्याऊं, संवाददाता। असम में 40 पहले ही एक व्यक्ति की मौत के बाद ग्राम पंचायत सचिव ने सांठगांठ कर गलत तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया। जिसकी की शिकायत गांव के लोगों ने शपथ पत्र के साथ एसडीएम दातागंज से की है। गांव के लोगों ने गलत तरीके से प्रमाण पत्र बनाने वाले सचिव पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांडी के रहने वाले श्यामपाल पुत्र रामस्वरूप की करीब 50 साल पहले असम जाकर बस गए थे। गांव के लोगों के ने बताया कि श्यामपाल की मौत लगभग 40 साल पहले असम में हो गई थी। बताया जाता है कि लगभग 15 साल पहले श्यामपाल का बेटा गांव आया था और उसने ग्रामीणों को अपने पिता की मौत की जानकारी दी थी। इस बीच फरवरी 2025 में ग्राम पंचायत में तैनात सचिव सुनील सक्सेना ने कथित रूप से आर्थिक लेन-देन के आधार पर श्यामपाल का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया। जब ग्रामीणों को इस मामले की जानकारी हुई, तो उन्होंने शपथ पत्र के साथ दातागंज तहसीलदार से शिकायत की।
शपथ पत्र में गांव के पूर्व प्रधान श्याम सिंह कश्यप ने बताया कि श्यामपाल पुत्र रामस्वरूप सांडी के रहने वाले थे। जो सालों पहले अपने परिवार सहित असम जाकर बस गए थे। वहीं उनकी मौत लगभग 40 साल पहले असम में ही हो गई थी लेकिन ग्राम पंचायत सचिव ने गलत तरीके से उनका मृत्यु प्रमाणपत्र बना दिया। शिकायत करने वालों में मुन्नालाल पुत्र लाखन, श्याम सिंह पुत्र जय सिंह, नेक्सू पुत्र जगन्नाथ, पुरुषोत्तम पुत्र हिम्मत सहित अन्य ग्रामीणों ने तहसीलदार को लिखित रूप से पत्र देकर मांग की है कि मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।