धोखाधड़ी कर 54 हजार रुपये निकालने पर दो लोगों पर मुकदमा
Badaun News - एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के बैंक खातों से आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के बहाने 54 हजार रुपये निकालने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने बैंक कर्मचारी बनकर...

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के बहाने एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के बैंक खातों से 54 हजार रुपये निकालने के मामले में न्यायालय के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ बिसौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के आदेश पर की गई है। बिसौली कोतवाली के नागपुर गांव के रहने वाले शिवदयाल पुत्र डूमर ने न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के न्यायालय में प्रार्थना देकर बताया कि दो जनवरी 2025 को बिल्सी कोतवाली के गिरधपुर के रहने वाले उमेश पुत्र बनवारी और परौली गांव के रहने वाले गजराज उनके घर पहुंचे और खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए आधार कार्ड से मोबाइल लिंक करने की बात कही।
भरोसा दिलाकर अंगूठे का निशान मशीन पर लगवाया गया और वीडियो भी बनाई गई। इसके बाद 9 से 14 जनवरी के बीच शिवदयाल और उनकी पत्नी के बैंक खातों से कई बार में कुल 54 हजार रुपये निकाल लिए गए। शिवदयाल ने बताया कि जब वह बैंक पहुंचे तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। विरोध करने पर आरोपियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और धमकी भी दी कि शिकायत की तो जान से मार देंगे। उन्होंने पहले थाने और फिर एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कार्रवाई न होने पर इसके बाद उन्होंने न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के न्यायालय में में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवई की गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।