Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFraud Case 15 Lakh Rupees Swindled in Secretariat Job Scam

सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख धोखाधड़ी, मुकदमा

Badaun News - वजीरगंज में सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित ने विनय कुमार तिवारी को 7 लाख रुपये नकद और 8 लाख रुपये अन्य माध्यमों से दिए। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 22 Feb 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख धोखाधड़ी, मुकदमा

सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर वजीरगंज कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति से धोखाधड़ी 15 लाख रुपये ठगने के मामले में एसएसपी के आदेश पर वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। सौरभ शंखाधार ने बताया कि उनकी मुलाकात में 2018 में हरदोई जिले के देहात कोतवाली इलाके के मोहल्ला डल्ला सिंह पेट्रोल पंप के रहने वाले विनय कुमार तिवारी पुत्र हरिशंकर तिवारी से हुई थी। विनय कुमार तिवारी खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए सचिवालय में समीक्षा अधिकारी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में 15 लाख रुपये की मांग की गई। पीड़ित ने सात लाख रुपये नकद और आठ लाख रुपये अपने छोटे भाई वैभव शर्मा, पप्पू तिवारी, अशोक तिवारी के सामने विनय तिवारी को दिए थे, लेकिन के बाद भी नौकरी नहीं लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें