जनसेवा केंद्र संचालक से तीन लाख की ठगी, जांच शुरू
नगर के कछला रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के जन-सेवा केंद्र पर एक युवक ने क्रेडिट कार्ड पर तीन लाख रुपए जमा किए, लेकिन ओटीपी न देकर भाग गया। संचालक शुभम वार्ष्णेय ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी...
नगर के कछला रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के जन-सेवा केंद्र पर एक युवक ने क्रेडिट कार्ड पर तीन लाख रुपए डलवाने के बाद नहीं दिए। पीड़ित जनसेवा केंद्र संचालक ने आईजीआरएस पोर्टल पर आरोपी युवक व खाताधारक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस जांच कर दी है। दरअसल कछला रोड पर शुभम वार्ष्णेय बैंक ऑफ बड़ौदा का जनसेवा केंद्र चलाते हैं। जिस पर बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड, सहित बैंक खाते से लेन-देन आनलाइन किया जाता है। 28 अक्टूबर को गंजशहीदा निवासी मोहम्मद इवान का फोन आया कि एक क्रेडिट कार्ड का बकाया रुपया तीन लाख जमा कर ओटीपी के द्वारा फिर रुपए निकाल लेना उसका जो कमीशन हो वह दे देगा।
उसने एक आदमी को मोबाइल लेकर भेजा कि ओटीपी देखकर रूपए जमा व निकासी कर लेना। शुभम ने बताया कि मोहल्ला गंजशहीदा निवासी जियाउर रहमान नाम का लड़का मोबाइल लेकर आया तो बताए गए खाते में तीन लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपये निकालने के लिए ओटीपी मांगा तो गलत ओटीपी दे दिया। जब सही ओटीपी मांगा तो जियाउर रहमान बोला कार्ड ब्लॉक हो गया है। 24 घंटे बाद चालू होने पर दे देता तब तीन लाख रुपये निकाल लेना।
शुभम ने बताया कि बार-बार मांगने पर भी तीन चार दिन के बाद भी ओटीपी नहीं बताया। जिसके बाद शुभम ने रुपये मांगे तो कहा वह उसे जानता नहीं है, रुपये किस बात के दे। रुपये मोहम्मद इवान से मांगो। शुभम ने इवान को मोबाइल पर कॉल की तो उसका मोबाइल बंद मिला और पता चला कि तीन लाख रुपए लेने के बाद आरोपी दिल्ली भाग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।