सहसवान में महिला समेत चार पर धोखाधड़ी का मुकदमा
सहसवान कोतवाली के एक गांव में एक व्यक्ति ने चार लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उसकी पत्नी ने एक भूमि का बैनामा 2021 में कराया था, लेकिन आरोप है कि उस जमीन को पुनः किसी अन्य को बेच दिया गया।...
सहसवान कोतवाली के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर चार लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव मुड़ारी सिधारपुर निवासी वीरेंद्र ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी पत्नी सरोज ने गांव जुनेदपुर स्थित भूमि का कुछ हिस्से का बैनामा 7 दिसंबर 2021 को जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी वाहिद अली से कराया था। किसी कारणवश उस जमीन का नामांतरण उनकी पत्नी के हक में होने से रह गया। आरोप है कि इसी जमीन का पुन: विक्रय वाहिद अली ने किसी अन्य को भी कर दिया। मामले की जानकारी पर उसने सब रजिस्ट्रार कार्यालय सहसवान में अपने अधिवक्ता से मुआयना कराया। तब उसे पता चला कि वाहिद अली ने उस जमीन का बैनामा गुलिस्ता अंजुम निवासी मोहल्ला नवादा थाना सहसवान के हक में कर दिया। जब उसने बैनामा निरस्त कराने को कहा तो वाहिद अली ने इससे इंकार कर दिया। पीड़ित ने वाहिद अली पर छल कपट व धोखा करने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।