सहसवान में चोरी की तीन बाइकों के साथ चार गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों और एक अधकटी बाइक के साथ चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर सहसवान के निवासी हैं। उनके पास से कई बाइकों के पार्टस, उपकरण और नगदी बरामद की गई है।...
कोतवाली पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों व एक अधकटी बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों शातिर सहसवान कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। शातिरों के पास से कई कटी बाइकों के पार्टस, बाइक खोलने के उपकरण व नगदी बरामद हुई है। कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को सहसवान के गांव चंदनपुर निवासी विशेष यादव ने कोतवाली पर अपनी बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने क्षेत्र के गांव अमनपुर से वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर के पास से चोरी की तीन बाइक व एक अधकटी बाइक बरामद की है। शातिरों ने अपने नाम जैद पुत्र शफी अहमद निवासी मोहल्ला काजी थाना सहसवान, हिलाल उर्फ भोला पुत्र अकील निवासी मोहल्ला मुहीउददीनपुर कस्बा व थाना सहसवान, दानिश पुत्र रफीउद्दान निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना सहसवान, शादाब पुत्र छुन्नन निवासी ग्राम अमनपुर थाना सहसवान बताया। पूछताछ में आरोपी जैद व हिलाल उर्फ भोला ने बताया कि हम दोनों ने मिलकर दो बाइक कस्बा उझानी से चोरी की थी व एक बाइक कस्बा सहसवान में नवादा मोहल्ले में मस्जिद के पास से चोरी की थी। जिसे हमने दानिश व शादाब को बेच दिया था। आरोपी दानिश व शादाब ने बताया कि हम दोनो की बाइक की रिपेयरिंग का काम करते है। वह दोनों चोरी की बाइकें जैद व हिलाल उर्फ भोला से खरीदते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।