Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFour Arrested for Assault and Harassment in Kakrala

मारपीट और छेड़छाड़ करने बाले चार लोगों पर मुकदमा

Badaun News - ककराला में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और उसकी मां के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे गालियाँ दी गईं और फिर चार लोग मिलकर उसकी पिटाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 6 Oct 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on

एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने और उसकी मां के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ककराला निवासी पीड़ित का आरोप है कि दो अक्तूबर को वह मोहल्ले में ही घर के पास बैठा था। इसी दौरान तस्लीम खां पुत्र महफूज खां निवासी वार्ड 20 ककराला आया और रोड पर खड़ी बाइक को हटाने को कहकर गलियां देने लगा। गाली देने का विरोध किया तो उसने अपने भाई यूनुस, चाचा शाहनबाज खां निवासी वार्ड पांच और उनके लड़के अरबाज को बुला लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें