पूर्व प्रधान की डेयरी में घुसे लोग, अपहरण व हत्या की कोशिश का आरोप
Badaun News - जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में पूर्व प्रधान प्रमोद शर्मा पर 3 मई की रात कुछ लोगों ने हमला किया। आरोप है कि विरोधियों ने एक महिला को लेकर उनके डेयरी में घुसपैठ की और उन्हें झूठे बलात्कार के...

जरीफनगर थाना थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में तीन मई की रात पूर्व प्रधान प्रमोद शर्मा की डेयरी पर कुछ लोगों ने जबरन धावा बोल दिया। पूर्व प्रधान का आरोप है कि उनके विरोधी गुट ने एक महिला को लेकर उनके परिसर में घुसपैठ की, फिर उन्हें झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने, अपहरण करने और हत्या का प्रयास करने की साजिश रची। उनका कहना है कि घटना के दौरान मारपीट, लूट और चरित्र का हनन किया गया। सीसीटीवी फुटेज में सारी सच्चाई साफ नजर आ रही है। इसके बाद भी पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले में जांच कर आरोप लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना तीन मई रात लगभग तीन बजे की है। पूर्व प्रधान का कहना है कि 10 से अधिक लोग एक महिला को पीटते हुए लेकर उनकी डेयरी में घुसे। अंदर पहुंचते ही उन्होंने तोड़फोड़ की, दरवाजा तोड़ा और उन्हें जबरन नीचे खींचा। शोर मचाकर गांव के लोगों को बुलाया गया और माहौल ऐसा बनाया गया जैसे वह महिला डेयरी में बंद थी। उन्होंने कहा यह सब उन्हें बदनाम करने और कानूनी फंसाने की योजना के तहत किया गया। विरोधियों ने उनके जेब से नगदी और सोने की अंगूठी भी लूट ली। उन्होंने बताया कि इसके बाद यूपी 112 पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह उन्हें हमलावरों के चंगुल से निकाला। इसके बावजूद जरीफनगर पुलिस ने हमला करने वाले पक्ष की ओर से ही उनके के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पूर्व प्रधान थाने से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।