बदायूं सूफी संतों की नगरी, त्योहार सदभाव से होते : आबिद
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जुलूस ए मोहम्मदी के स्वागत के लिए शाह विलायत गेट के पास कैंप लगवाया। सपा सांसद आदित्य यादव और अन्य नेता भी मौजूद रहे। रजा ने सभी धर्मों के त्योहारों के सामूहिक सद्भाव का जिक्र...
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जुलूस ए मोहम्मदी के इस्तकबाल के लिए शाह विलायत गेट के पास पालिका की ओर से कैंप लगवाया। जिसमे जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत किया। यहां सपा सांसद आदित्य यादव भी पहुंचे। सपा सांसद आदित्य यादव और पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जिला ए काजी हजरत अतीक मियां कादरी का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री आबिद रजा व पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा की ओर से जिन जिन मार्गों से जुलूस निकला उन मार्गों पर कारपेट मेटिंग बिछवाई। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि यह सूफी संतों की नगरी है। यहां सभी जाति धर्मों के त्योहार सदभाव के माहौल में होते रहे है और होते रहेंगे। कहा, फात्मा के चेयरमैन बनने के बाद हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के धार्मिक जुलूसों में सड़क पर कार्पेट मेटिंग बिछाने की परंपरा डाली वह कायम है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष फरहत अली, साजिद नेता, सोहिल सिद्दीकी, क्रांति यादव, डॉ. आशू, सलमान सिद्दीकी, मोहम्मद अजहर, छोटू, बब्लू, फहीम, सभासद अनवर खान, पूर्व सभासद परवेज, माजिद, डॉक्टर नन्नू, राहत चौधरी, तन्नू, पप्पन, राशिद गाज़ी, मोतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियां समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।