Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsForest Department Continues Search for Leopard in Noorpur Amidst False Alarms

कादरचौक के नूरपुर में रात भर गश्त, नहीं मिला तेंदुआ

Badaun News - कादरचौक के नूरपुर में वन विभाग तेंदुआ की तलाश कर रहा है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वन अधिकारियों ने कहा कि मिले पदचिह्न सियार के हैं, तेंदुआ के नहीं। ग्रामीण भयभीत हैं और उन्होंने खेतिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 28 Sep 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on

कादरचौक के नूरपुर में तेंदुआ की तलाश में वन विभाग की गश्त जारी है, लेकिन अब तक की गश्त में कहीं पर तेंदुआ से संबंधित सुराग नहीं मिला है। वन अधिकारियों का कहना है कि जो पदचिन्ह देखे गए थे वह तेंदुआ के नहीं है, बल्कि सियार के हैं। एतिहात बतौर गश्त जारी रहेगी। कादरचौक के गांव नूरपुर में गुरुवार के लिए खेतिहार इलाके में तेंदुआ देखे जाने की चर्चा थी, जो पदचिह्न मिले थे वह भी ग्रामीणों ने तेंदुआ के बताए थे, लेकिन मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ के पदचिह्न होने से इनकार कर दिया।

डीएफओ पीके वर्मा ने एहतियात बतौर इलाके में गश्त शुरू करा दी, लेकिन अब तक कहीं पर तेंदुआ से संबंधित सुराग नहीं मिला है। इधर ग्रामीण तेंदुआ को लेकर भयभीत हैं। खेतिहार इलाके में ग्रामीणों ने आना जाना बंद कर दिया है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से कहा है कि कहीं पर तेंदुआ से संबंधित सुराग मिले तो तुरंत सूचना दें। डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि तेंदुआ की सूचना पर मैं खुद मौके पर गया था। जो पदचिन्ह मिले हैं, वह तेंदुआ के नहीं हैं, ब्लकि सियार या फिर अन्य किसी डॉग प्रजाति के जानवर हैं, फिलहाल गश्त शुरू करा दी गयी है, जो कि आगामी तीन-चार दिन जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें