Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंFood Department Seizes Contaminated Sweets in Kasganj-Badaun During Diwali

कासगंज से खपने आयी 7.98 क्विंटल दूषित मिठाई पकड़ी

दीपावली के अवसर पर खाद्य विभाग ने कासगंज से बदायूं में बिक्री के लिए आयी दूषित मिठाई को सहसवान में पकड़ा। 7.98 क्विंटल मिल्क केक और बर्फी को नष्ट किया गया। खाद्य विभाग ने गुणवत्ता सुनिश्चित करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 30 Oct 2024 01:33 AM
share Share

दीपावली के पर्व पर कासगंज से बदायूं में बिक्री के लिए आयी दूषित मिठाई के लिए खाद्य विभाग की टीम ने सहसवान में कछला रोड पर एक वाहन से पकड़ लिया। खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई का सैंपल भरने के साथ ही मिठाई के लिए जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर जमीन में नष्ट करा दिया। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से मिलावट खोरों में हड़कंप मचा हुआ है। त्योहारी सीजन में मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य विभाग द्वारा सैंपलिंग की कार्रवाई जारी है। मंगलवार के लिए सहायक आयुक्त खाद्य सीएल यादव के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए सहसवान एवं बिसौली में छापेमारी की गयी। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि कासगंज से एक वाहन से मिल्क केक और बर्फी की खेप सप्लाई के लिए आ रही है। टीम ने कछला रोड पर वाहन को पकड़ लिया और मिल्क केक, बर्फी की जांच की तो उससे दुर्गंध आ रही थी, जो कि खाने के लायक नहीं था। इस पर टीम ने पहले तो सैंपल लिया, इसके बाद जेसीबी मंगाकर 7.98 क्विंटल मिल्क केक और बर्फी के लिए जमीन में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर नष्ट करा दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी माता शंकर बिंद, सत्येंद्र सिंह तोमर, आजाद कुमार मौजूद थे।

बिसौली में खोया का सैंपल भरा

खाद्य विभाग की टीम ने बिसौली में रजा स्वीट्स के यहां से खोया का सैंपल लिया। इसके अलावा भी अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गयी। खाद्य विभाग की टीम द्वारा लिए गये तीनों नमूने जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण मिठाई बेंचे

सहायक आयुक्त खाद्य सीएल यादव ने सभी खाद्य कारोबारियों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ बिक्री के निर्देश दिए हैं। बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सहसवान कछला रोड पर एक वाहन से 7.98 क्विंटल मिल्क केक और बर्फी की मिठाई पकड़ी गयी। यह मिठाई खाने के लायक नहीं थी। इसकी सप्लाई कासगंज से की गयी थी। दूषित मिठाई का सैंपल लेने के बाद उसे नष्ट करा दिया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सहायक आयुक्त खाद्य सीएल यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें