उफान के बाद गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट
11 बीडीएन 59----उसहैत में बाढ़ के पानी से कटा जटा को जाने वाला मार्ग। 24 घंटे के भीतर 13 सेमी जलस्तर कम हुआ जलस्तर में गिरावट के बाद बाढ़ खंड ने ली
उसहैत। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद गिरावट शुरू हो गयी है, लेकिन उसहैत और सहसवान इलाके के 16 गांव बाढ़ के पानी से अभी तक घिरे हुए हैं। जिसकी वजह से बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ खंड के अधिकारियों ने कहा कि अब अगर बढ़ाकर पानी डिस्चार्ज नहीं किया गया तो दो तीन दिन में स्थिति सामान्य हो जायेगी। पहाड़ों पर हुयी मूसलाधार बारिश के बाद डैम फुल हैं, ऐसे में सहायक नदियों में बढ़ाकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। हरिद्वार, बिजनौर, नरौरा से पानी बढ़ाकर डिस्चार्ज के बाद जिले से होकर गुजरने वाली गंगा नदी में उफान आ गया और नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 29 सेमी ऊपर निकल गया। इसके बाद गिरावट शुरू हो गयी। रविवार को बाढ़ खंड की ओर से सुबह में जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 13 सेमी जलस्तर कम हुआ है, लेकिन इसके बाद भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 16 सेमी ऊपर है। इधर नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद उसहैत इलाके में गंगा पार के कमलैयापुर जसवंत नगला, जटा, प्रेमी नगला, ठकुरी नगला एवं इस पार के बल्ले नगला,भकरी, बेहटी, सहसवान के नगला बरन, नगला खागी, भमरोलिया, वीर सहाय नगला समेत 16 गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुये हैं। बाढ़ खंड एक्सईएन उमेश चंद्रा ने बताया कि गंगा के जलस्तर में गिरावट शुरू हो गयी है। अगर अब और बढ़ाकर पानी डिस्चार्ज नहीं किया जाता है तो दो तीन दिन में स्थिति सामान्य हो जायेगी।
पुलिया के ऊपर से निकला पानी
कंपिल-फर्रुखाबाद जाने वाले रोड से जटा की ओर जाने वाली पुलिया के ऊपर से बाढ़ का पानी बहना शुरू हो गया है। जिसकी वजह से इधर से आवागमन के दौरान लोगों को दिक्कत हो रही है। राजस्व विभाग की टीम ने यहां पर झंडी लगाकर लोगों को अलर्ट कर दिया है।
छह-छह घंटे पर मांगी रिपोर्ट
एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह की बाढ़ प्रभावित इलाके पर पूरी नजर है। एसडीएम द्वारा खुद भी बीच-बीच में बाढ़ प्रभावित इलाका देखा जा रहा है एवं एसडीएम ने तैनात की गयी राजस्व टीम से छह-छह घंटे पर हालातों की रिपोर्ट मांगी है। एक मोटर वोट एवं दो नाव की व्यवस्था की गयी है।
रविवार को इतना छोड़ा गया पानी
नरौरा-77,233
बिजनौर-52,814
हरिद्वार-1,15,296
मीटर गेज-162.16 मीटर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।