Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंFive died in medical college 12 including PWD personnel

मेडिकल कालेज में पांच, पीडब्ल्यूडी कर्मी सहित 12 की मौत

कोरोना से मौत थमने का नाम नहीं ले रही है। मेडिकल कालेज में पांच लोगों सहित 10 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मरने वालों में पीडब्ल्यूडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 5 May 2021 03:07 AM
share Share

कोरोना से मौत थमने का नाम नहीं ले रही है। मेडिकल कालेज में पांच लोगों सहित 10 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मरने वालों में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी व व्यापारी हैं। इन मौतों के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया है।

मंगलवार को जिले में कोरोना से आठ लोगों की मौत हो गयी। जिले में यह 10 लोग कोरोना से अलग-अलग स्थानों निवासी और अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इसमें मेडिकल कालेज में महिला व बुजुर्ग सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। मेडिकल कालेज में बीती रात में तीन लोगों की मौत हो गयी, जिनके शव मंगलवार दोपहर में शव परिजनों को दिये गये हैं। वहीं मंगलवार दोपहर को दो लोगों की मेडिकल कालेज में मौत हो गई। जिनके शव शाम के समय दिये गये हैं। इस तरह से पांच लोगों की मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। इधर शहर के आदर्श नगर निवासी पीडब्ल्यूडी के लिपिक ओमकार की कोरोना से मौत हो गयी। उनकी पिछले दिनों पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी थी इसके बाद उनकी हालत बिगड़ी और कोरोना की जांच कराई गई तो वह संक्रमित निकले। बरेली में उपचार कराया और इलाज के दौरान घर आ गये वहां कोरोना से मौत हो गई।

बिसौली के व्यापारी की दिल्ली में मौत

बिसौली। दिल्ली में इलाज कराते-कराते कस्बा के व्यापारी ने दम तोड़ दिया है। हालत खराब होने के बाद स्वस्थ्य होने के लिये वह दिल्ली को गये और वहां कोरोना की चपेट में आये व्यापारी को जान गवानी पड़ गई है। बिसौली निवासी प्रमुख व्यापारी तथा कोल्ड ड्रिंक व्यवसायी नवीन कुमार उर्फ राधे अग्रवाल का दिल्ली में निधन हो गया। मंगलवार को परिवार में कोहराम सुबह से ही मचना शुरू हो गया। वह दिल्ली में इलाज करा रहे थे। बतादें कि पिछले दिनों प्रमुख व्यापारी की हालत बिगड़ी, इसके बाद इलाज कराने दिल्ली गये वहां जांच कराने पर कोरोना संक्रमित निकले। इलाज चलता रहा और सुधार के भरोसे भर्ती रहे, लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

दातागंज में एसडीएम आवास सामने युवक की करौना से मौत

दातागंज। कोतवाली दातागंज सीमा अंतर्गत दातागंज से बाईपास को जाने वाले रोड पर एसडीएम एवं सीओ के आवास के सामने कल्लू सोलंकी उमर 38 साल का कोरोना संक्रमित होने से निधन हो गया। कल्लू सोलंकी के निधन से परिवार में कोहराम मच गया। नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना से हुयी। मौत के कारण ही तत्काल उक्त मार्ग पर बांस बल्ली लगाने शुरू कर दी।

अगोल के पूर्व प्रधान की मौत, लापरवाही का आरोप

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव अगोल के पूर्व प्रधान भीकम सिंह शाक्य 51 वर्ष की बदायूं राजकीय मेडीकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसका रात में परिजनों ने खेत पर अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार के लोगों ने मेडीकल कालेज के स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके मरीज के साथ लापरवाही बरती है। जिसकी बजह से उनके मरीज की मौत हो गई। उनका आरोप है कि यदि स्टाफ सही तरह से इलाज करता है तो उनके मरीज की जान नहीं जाती।

जिला अस्पताल में एक की मौत

जिला अस्पताल में भी कोरोना संदिग्धों की मौत हो रही है। मंगलवार की दोपहर को बीमार को लेकर आये थे, इलाज कराया और कुछ देर बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन फिर शव लेकर गांव को चले गये, बताया जा रहा है युवक को सांस लेने में दिक्कत थी और कोरोना संदिग्ध लग रहा था।

मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की पूर्ति को प्रयास कर रहे हैं। ऑक्सीजन आपूर्ति बेहद कम है इसलिये मेडिकल कालेज का बैकअप सिर्फ पांच घंटे का बचा है। बाकी कोरोना से पांच लोगों की मौत हुयी है लेकिन किसी को ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरने दिया है। ऑक्सीजन खत्म होने पर कांसीट्रेटर से ऑक्सीजन की पूर्ति की है।

डॉ. सीपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक राजकीय मेडिकल कालेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें