गोलीकांड मामले में दोनों पक्षों के 16 लोगों पर मुकदमा
Badaun News - दातागंज कोतवाली क्षेत्र के करीमगंज गांव में पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार देर शाम दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। गोली लगने से दो सगे भाई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने दोनों...
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव करीमगंज में पुरानी रंजिश व मुकदमेबाजी को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार देरशाम खेतिहर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने से सगे दो भाइयों समेत दूसरे पक्ष का एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों सगे भाइयों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरे पक्ष के युवक का बरेली में इलाज चल रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के 16 लोगों पर जानलेवा हमला,बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव करीमगंज निवासी संजीव का गांव के ही अमरजीत आदि से मुकदमेंबाजी को लेकर करीब दो साल पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कई बार विवाद हो चुका है। मंगलवार शाम संजीव अपने भाइयों के साथ खेत पर बाजरा काट रहा था। इसी दौरान विरोध पक्ष खेत पर असलहे लेकर जा धमका। जहां दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते दोनो पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी। दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें संजीव उसके भाई सुनील व दूसरे पक्ष का अमरजीत गोली लगने से घायल हुआ है। अचानक हुई फायरिंग से खेतों पर काम कर रहे किसानों में अफरातफरी मच गई।
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पर भिजवाया। जहां से संजीव व सुनील को जिला अस्पताल व दूसरे पक्ष के अमरजीत को बरेली रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में संजीव के भाई दुर्वेश की तहरीर पर वीरेंद्र, बबलू, सुरजीत, सरबजीत,अखिलेश, रवेंद्र, राकेश, पुष्पेंद्र व मोहरपाल व अमरजीत पक्ष की ओर से अखिलेश ने सुनील, दुर्वेश, संजीव, जगपाल, राजकुमार, टंकारी उर्फ रजिस्टर व शैलेश के खिलाफ जानलेवा हमला, बलबा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियो की तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक दातागंज अरिहंत सिद्धार्थ ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।