मरम्मत के दौरान कार में लगी आग, अफरातफरी
Badaun News - मरम्मत के दौरान एक कार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक इलाकाई लोगों...
मरम्मत के दौरान एक कार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक इलाकाई लोगों ने हालात पर काबू पा लिया। हादसे में कार पूरी तरह जल गई है।
हादसा शहर में पुरानी चुंगी के पास स्थित विक्की नाम के मिस्त्री का गैराज है। वह शुक्रवार को कार संभाल रहा था, इस दौरान अचानक शार्टसर्किट के कारण आग लग गई। इससे आसपास मौजूद लोग घबरा गए। कोई पानी लेकर दौड़ा तो किसी ने बालू डालना शुरू कर दी। आग बढ़ी तो दमकल विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई। फायर स्टेशन पास होने के कारण कुछ देर में ही टीम वहां पहुंच गई लेकिन तब तक दुकानदारों ने ही आग पर काबू पा लिया। कार की सीटें समेत अन्य सामान पूरी तरह जल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।