Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंfire in a closed shop of cosmetic thousands of goods burnt to ashes in badaun

कास्मेटिक की बंद दुकान में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

कास्मेटिक की दुकान में गुरुवार रात आग लगने से वहां रखा हजारों का सामान जल गया। मामले की जानकारी पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल हालात पर काबू पाया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। दूसरे दिन...

Amit Gupta बदायूं। हिन्दुस्तान टीम, Fri, 1 Jan 2021 02:44 PM
share Share

कास्मेटिक की दुकान में गुरुवार रात आग लगने से वहां रखा हजारों का सामान जल गया। मामले की जानकारी पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल हालात पर काबू पाया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह भुक्तभोगी परिवार क्षति के आंकलन में लगा हुआ था। हादसा कस्बा उसावां के वार्ड संख्या नौ स्थित मुख्य बाजार में हुआ। वार्ड 10 निवासी ओमेंद्र सिंह की पत्नी राखी की बाजार में कास्मेटिक की दुकान है। गुरुवार रात लगभग नौ बजे वह दुकान बंद करके अपने घर चली आईं।

वहीं घंटेभर बाद पता लगा कि दुकान से लपटें उठ रही हैं। राखी समेत परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और आसपास के व्यापारियों को बुलाकर शटर खोलने की कोशिश की लेकिन शटर काफी गर्म होने के कारण ऐसा नहीं कर सके। वहीं कुछ देर बाद पुलिस समेत दमकल विभाग की टीम पहुंची और शटर को ठंडा करके खोलने के साथ ही आग पर काबू पाया। देर रात लगभग साढ़े 12 बजे आग पूरी तरह बुझ सकी। भुक्तभोगी के मुताबिक दुकान में रखा कास्मेटिक का सामान,कुछ नकदी व फर्नीचर आदि सब कुछ जल गया है। आग की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि आग लगी थी, दमकल टीम भेजकर उस पर काबू करा लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें