भूसे की ढेर में आग लगने से मची अफरातफरी
Badaun News - कस्बे में एमएफ हाईवे किनारे व्यापारियों द्वारा खरीदे गए भूसे के ढेरों में अचानक आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। फायर बिग्रेड ने एक घंटे की...

कस्बा में एमएफ हाइवे किनारे खाली पड़े खेतों में व्यापारियों द्वारा खरीदकर डाले गए भूसे के ढेरों में अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने अपने सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिली। बाद में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने घंटे भर की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस द्वारा आग लगने की घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है। कस्बा के एमएफ हाइवे किनारे खाली खेतों में व्यापारियों द्वारा किसानों से खरीदकर एकत्र किए गए लाही,लाहटा व मसूर के भूसे में अचानक आग लग गई। भूसे के ढेर में आग लगी देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने अपने सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में लोगों ने आग लगने की सूचना थाना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि व्यापारी भूसा खरीदकर एक जगह एकत्र करते रहते हैं। बाद में एकत्र भूसे को ट्रकों में भरकर गत्ता फैक्ट्री व बियर की फैक्ट्री में महंगे दामों पर ले जाकर बेंच देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।