बिल्सी में जूता चप्पल की दुकान में लगी आग

बदायूं के बिल्सी में एक जूते-चप्पल की दुकान में रात को आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने आग की लपटें देखी और दुकान का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। आग कैसे लगी, इसकी जांच पुलिस कर रही है। आग पटाखे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 5 Nov 2024 04:19 PM
share Share

बदायूं। बिल्सी के बाजार में जूते -चप्पल की दुकान में रात आग लगने से सामान जल गया। आग की लपटे उठाती देख लोगों ने दुकान का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक दुकान में रखे जूते चप्पल फर्नीचर जल गया। आग कैसे लगी पुलिस जांच कर रही है। दुकान मे आग चलाये गये पटाखे की चिंगारी से लगने की आशंका जताई गई है। बिल्सी के वार्ड नंबर पांच में मुन्ना लाल यादव की जूता-चप्पल की दुकान है। बीती शाम वे दुकान बंद करके घर चले गये। रात के समय दुकान के भीतर से आग की पलटें उठने लगी तो मोहल्ले के लोगों का ध्यान इधर गया। दुकान से आग लगी लपटें उठती देख लोगों ने दुकानदार को जानकारी ली, जब तक वे यहां पहुंच पाते उससे पहले लोगों ने दुकान का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग बुझ पानी जब तक दुकान में रखे जूते-चप्पल सहित फर्नीचर जल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें