बिल्सी में जूते चप्पल की दुकान में लगी आग, सामान जला
नगर के सिरासौल रोड पर स्थित एसबीआई शाखा के सामने जूते चप्पल की दुकान में आग लग गई। दुकान के अंदर रखे दो लाख से अधिक रुपए के जूते-चप्पल जल गए। मोहल्ले के लोगों ने शटर तोड़कर आग पर काबू पाया। घटना की...
नगर के सिरासौल रोड पर स्थित एसबीआई शाखा के सामने जूते चप्पल की दुकान में सोमवार की रात अचानक से आग लग गई। जिससे दुकान के अंदर रखे लगभग दो लाख से अधिक रुपए के जूते-चप्पल आग में जल गए। रात में ही मोहल्ले के लोगों ने ताले तोड़ कर आग पर काबू पाया। क्षेत्र के गांव सिद्धपुर चित्रसेन निवासी मुन्नालाल यादव की स्टेट बैंक शाखा के सामने फुटवियर की दुकान है। वह सोमवार की शाम को दुकान को बंद करते घर को चले गए थे। रात के करीब नौ बजे लोगों ने देखा दुकान के अंदर से धुआं के निकल रहा है। उसके थोड़ी देर बाद आग की लपटें भी शटर के नीचे दिखने लगी। जिस पर लोगों ने शटर के ताले तोड़े और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान का पूरा सामान आग में जलकर राख हो चुका था। जिसकी कीमत करीब दो लाख से अधिक बताई जा रही है। रात में ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी गई है। बताते हैं कि दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है। इसलिए लोग आशंका जता रहे हैं कि कोई पटाखा जलकर अंदर चला गया होगा। जिससे आग लग गई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।