Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंFever Outbreak Claims Lives in Tehsil Area Local Health Department s Inaction

बिल्सी में वृद्ध की बुखार से मौत, कोहराम

तहसील क्षेत्र में बुखार का कहर जारी है। बुधवार को मोहल्ला संख्या पांच के निवासी सुरेश चंद्र तोमर की बुखार के चलते मौत हो गई। उनका इलाज पहले स्थानीय डॉक्टर से किया गया, फिर बरेली में भर्ती कराया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 14 Nov 2024 01:23 AM
share Share

तहसील क्षेत्र में बुखार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी वृद्ध की बुखार के चलते मौत हो गई। सुरेश चंद्र तोमर 55 वर्ष को पिछले दिनों बुखार आया था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने पहले उनका उपचार नगर में निजी डाक्टर से कराया। जहां कोई सुधार न होने पर उन्हे बरेली में इलाज के लिए भर्ती कराया। यहां भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। जहां उनकी बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले क्षेत्र के गांव फतेह नगला में किशोर, पिंडौल में दो मासूम बालिकाओं की, दिधौनी में एक युवक एवं मोहल्ला संख्या दो में एक सर्राफा व्यवसायी की मौत बुखार से हो चुकी है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है। सुरेश चंद्र तोमर के निधन पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज वाष्र्णेय, राहुल वाष्र्णेय, दीपक चौहान, अमित वाष्र्णेय, विजनेश फौजी आदि ने गहरा दुख जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें