Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंFever Outbreak Claims Life of 13-Year-Old Girl in Ujhani

बुखार से किशोरी की मौत, परिजनों में कोहराम

बुखार के प्रकोप ने उझानी में कहर बरपाया है, जहां 13 वर्षीय किशोरी पिंकी की मृत्यु हो गई। तेज बुखार के कारण परिजन उसे इलाज के लिए कई अस्पतालों में ले गए, लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई। अंततः उसे मृत घोषित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 17 Nov 2024 01:49 AM
share Share

बुखार इलाके में कहर बरपा हुआ है, तेज बुखार से एक किशोरी की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का कछला श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। इलाके में बुखार तेजी से पैर पसार रहा है। सरकारी अस्पताल से लेकर निजी चिकित्सालय तक बुखार के मरीजों की भीड़ है। नगर के अहिरटोला निवासी गोविंद यादव की 13 वर्षीय पुत्री पिंकी को शुक्रवार को अचानक तेज बुखार आया तो उझानी में ही एक निजी डाक्टर से दवा लेकर घर आ गए। सुबह के समय हालत बिगड़ने पर परिजन राजकीय मेडीकल कालेज पहुंचे। जहां डाक्टरों के मना करने पर परिजन उसे बदायूं ले गए। जहां निजी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें