Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFemale Wrestlers Shine at Janmashtami Wrestling Event in Salarpur

महिला पहलवानों की कुश्ती बराबर पर छूटी

Badaun News - सालारपुर क्षेत्र के गांव सिलहरी में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित दंगल में महिला पहलवानों ने भी अपने दाव पेंच आजमाये। हसन पहलवान अक्सोली ने रोहित पहलवान बरेली को हराया। नीलम और अनूप पहलवान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 30 Aug 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on

सालारपुर क्षेत्र के गांव सिलहरी में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित दंगल में महिला पहलवानों ने भी अपने दाव पेंच आजमाये। हसन पहलवान अक्सोली एवं रोहित पहलवान बरेली की कुश्ती में हसन पहलवान ने जीत हासिल की। बरेली की महिला पहलवान नीलम एवं अनूप पहलवान ढकिया की कुश्ती बराबर रही। नितिन पहलवान पटियाली, कल्लू पहलवान कासगंज की कुश्ती भी बराबर छूटी। विमल पटेल पहलवान नगर पंचायत गुलड़िया एवं भूपेंद्र पहलवान लाही की कुश्ती बराबर रही। गोविंद यादव पहलवान सिलहरी और देवेंद्र पहलवान एटा की कुश्ती भी बराबर में छूटी। मेला कमेटी के रूम सिंह पहलवान, अतुल पटेल, सिंटू पटेल, सतीश पटेल, उपदेश पटेल, प्रमोद कुमार, अवधेश पटेल, तेजपाल सिंह, गुरूदीप सिंह, अशोक पटेल, कल्याण सिंह, दुर्गेश सिंह, धनपाल सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें