Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFather s Three-Month Struggle to Find Missing Minor Daughter Amid Police Inaction

नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए दर-दर भटक रहा पिता

Badaun News - एक पिता अपनी नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए तीन महीने से परेशान है। उसने पुलिस और अधिकारियों से कई बार मदद मांगी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आरोपी ने बेटी को गांव से बहला ले जाने का आरोप है। परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 12 May 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए दर-दर भटक रहा पिता

नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए एक पिता तीन महीने से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से लेकर जिले के तमाम अधिकारियों से बेटी को ढूंढ़ने की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बेटी की बरामदगी न होने से परिवार में अनहोनी की आशंका गहराती जा रही है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री के दरबार में पेश को होकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि तीन महीने पहले उसकी बेटी को गांव का नरेंद्र पुत्र डालचंद बहला ले गया।

इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक बेटी को बरामद नहीं किया जा सका है। परिजनों का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछतांछ भी की गई थी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। इस लापरवाही के चलते परिवार की चिंता और बढ़ गई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। आए दिन गालीगलौज और धमकियां दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें