बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
Badaun News - इस्लामनगर में तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 22 वर्षीय विनोद की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार नन्हें और उजैर गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और मृतक के शव को पोस्टमार्टम...
इस्लामनगर। तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी पर भर्ती कराया है। जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसा बिल्सी रोड पर थाना क्षेत्र के गांव सगवा रसूलपुर के पास हुआ। संभल जिले के थाना बहजोई के गांव आनंदपुर निवासी 22 वर्षीय विनोद पुत्र तेजपाल किसी काम से बिल्सी गया था। काम निपटाकर वह बिल्सी से वापस लौट रहा था। बताया जाता है कि बाइक सवार विनोद जैसे ही सगवा रसूलपुर गांव के पास पहुंचा। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे सहसवान क्षेत्र के गांव बहवलपुर निवासी 25 वर्षीय नन्हें पुत्र आबिद व 17 वर्षीय उजैर पुत्र जाबिर की बाइक विनोद की बाइक से टकरा गई।
हादसे में विनोद की मौत हो गई। जबकि नन्हे व उजैर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी पर भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस ने विनोद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को पीएचसी पर भर्ती कराकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।