Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFatal Accident Claims Young Biker s Life in Bisouli Family Refuses Police Intervention

वाहन की टक्कर से युवक की मौत

Badaun News - बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के परौली गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक साजिद की मौत हो गई। साजिद मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 16 March 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
वाहन की टक्कर से युवक की मौत

बिल्सी कोतवाली इलाके के बिसौली बिल्सी रोड स्थित परौली गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देने से इनकार कर दिया और बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले गए। बिल्सी कोतवाली इलाके के गुधनी गांव के रहने वाले साजिद पुत्र रईस अहमद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार शाम साजिद वजीरगंज से अपनी मजदूरी के रुपए लेकर बिसौली होते हुए घर लौट रहा था। शाम को जब वह परौली गांव के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साजिद ने मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की खबर मिलते ही साजिद के परिजन मौके पर पहुंचे। रोते-बिलखते परिवार ने पुलिस को सूचना देने से इनकार कर दिया और शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया। परिजन शव को घर ले गए और अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए। साजिद की असमय मौत से गांव में मातम पसर गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें