इस्लामनगर इलाके की बिजली व्यवस्था सुधारी जाये
इस्लामनगर में भाकियू की मासिक पंचायत में बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की गई। बैठक में अघोषित कटौती, जर्जर लाइनों का नवीनीकरण और गंदे पानी की समस्या पर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष ने विकास कार्यों में...
इस्लामनगर। विकासखंड कार्यालय परिसर में भाकियू की मासिक पंचायत में क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की। बैठक में अघोषित कटौती, जर्जर लाइनों का नवीनीकरण, नूरपुर पिनौनी में सहसवान रोड पर नाला की सफाई, पिनौनी में ही धर्मपाल की चक्की के सामने सरकारी नल से आ रहे बदबूदार गंदे पानी आदि समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिला अध्यक्ष रामाशंकर ने कहा कि ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों में उसी ग्राम पंचायत के लोगों को रोजगार मिलना चाहिए। ठेकेदार द्वारा बाहर बाहरी लोगों को काम दिया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमाशंकर शंखधार, प्रभारी झांझन सिंह, जिला उपाध्यक्ष भूरेलाल दीक्षित, युवा जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष किशनवीर सिंह, दिग्विजय सिंह, सतपाल, विक्रम, लोकपाल, महेश आदि मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।