छुट्टा गोवंश से परेशान किसानों ने ब्लॉक का घेराव किया
Badaun News - शनिवार को किसानों ने ब्लॉक परिसर में छुट्टा गोवंश को लेकर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने गोशाला निर्माण की मांग की और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। डीएम ने सीवीओ को समस्या के समाधान के...
छुट्टा गोवंश को लेकर शनिवार को ब्लॉक परिसर में किसानों ने हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने गोवंश पकड़कर गोशाला भेजने के लिए बीडीओ को संबोधित कार्यालय में ज्ञापन दिया। कुछ किसानों ने डीएम को कॉल कर शिकायत की। डीएम ने सीवीओ को समाधान के निर्देश दिए हैं। म्याऊं की ग्राम पंचायत नौगवां नसीर नगर में 60-70 छुट्टा गोवंश का झुंड रहता है। शाम होते ही ये गोवंश मिर्जापुर अतिराज, भसुंदरा, मसूदपुरा, नंदेनगला, तरसुरा, ककरऊआ, घनश्याम नगला में जाकर किसानों की खड़ी गेहूं की फसल को चट कर जाते हैं। नौगवां नसीर नगर में आज तक गोशाला का निर्माण नहीं हो सका है। मौजूदा ग्राम प्रधान का कहना है कि सरकार यदि हमारे यहां गौशाला निर्माण करा दे तो यहां गोवंश की समस्या खत्म हो जायेगी। पप्पू सिंह, कृष्णपाल, रामकुमार, रजनेश कुमार,जय सिंह, प्रेमराज, अगनू, बाबूराम, सर्वेश कुमार, तेजराम, राजेंद्र, संतोष, यदुवीर, वीरेंद्र, रामसिंह, तेजपाल, भंवरपाल, गंगासरन, दुर्गेश कुमार, नरवीर, गौतम, अरविंद, फूल सिंह मौजूद थे।
फोन पर ग्रामीणों से छुट्टा गायों से संबंधित शिकायत मिली थी। सीवीओ को जांच करने का आदेश दे दिया है। किसानों की समस्या दूर करायी जाएगी।
निधि श्रीवास्तव डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।