भुगतान न होने पर गन्ना किसानों ने जलायी होली
Badaun News - सालारपुर क्षेत्र में भाकियू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने गन्ने की बकाया भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने गन्ने की होली जलायी और चीनी मिलों के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने...
सालारपुर क्षेत्र में गुरपुरी विनायक में भाकियू जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर के नेतृत्व में किसानों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर क्रय केंद्र पर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने गन्ने की होली जलायी और चीनी मिल एवं गन्ना अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि संबंधित चीनी मिल ने वर्ष 2023-24 का भुगतान नहीं किया है। गन्ना भुगतान मय ब्याज के कराया जाये। इसके साथ ही वर्ष 2024-25 का भी भुगतान दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि गन्ना खरीद के 14 दिन के भीतर भुगतान का नियम है, लेकिन चीनी मिलें इस नियम का पालन नहीं कर रही हैं। भुगतान न होने पर किसान परेशान होते हैं। भाकियू जिलाध्यक्ष ने गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांटे बंधे हुये हैं। घटतौली नहीं रुकी तो भाकियू उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। राजा, राजेश पटेल, पप्पू, अशोक, भगवान दास, रवि, मुकेश, मिथिलेश, प्रमोद, सत्येंद्र मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।