पांचवें दिन भी धरने पर बैठे रहे भाकियू कार्यकर्ता
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कार्यकर्ताओं ने अलापुर थाने में मुकदमे के खिलाफ धरना जारी रखा है। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया कि गोशाला की अव्यवस्थाओं के विरोध में मुकदमा दर्ज किया गया। कार्यकर्ता...
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कार्यकर्ताओं पर अलापुर थाने में मुकदमा के ख़िलाफ़ मालवीय आवास पर धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा खिरिया रहलू गोशाला की अव्यवस्थाओं का विरोध करने के कारण मुकदमा लिखवा दिया। भाकियू कार्यकर्ता लगातार गोशाला संचालन कमेटी पर कार्रवाई के साथ मुकदमें हटवाने की मांग कर रहे हैं। ज़िलाध्यक्ष ने कहा जब तक न्याय नहीं होगा, धरना नहीं हटेगा। धरना स्थल पर जिला प्रभारी अजब सिंह, ज़िला महासचिव सुरेश चंद्र गुप्ता, कुंवरगांव नगर अध्यक्ष इरफान अहमद, असलम, कासिम खां, लटूरी, रामेश्वर, छोटेलाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।