Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFarmers Free Electricity Scheme Discussion Led by DM Nidhi Srivastava

40 हजार नलकूप चालकों को मिलेगा मुफ्त बिजली का लाभ

Badaun News - कलक्ट्रेट सभागार में डीएम निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किसान मुफ्त बिजली योजना पर चर्चा हुई। योजना का लाभ 31 मार्च 2025 तक अधिकतम किसानों को देने का लक्ष्य है। 31 मार्च 2023 के बाद निजी नलकूप धारक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 8 Jan 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on

कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किसान मुफ्त बिजली योजना को लेकर किसानों को लाभान्वित को चर्चा की। कहा कि निर्धारित तिथि 31 मार्च 2025 तक अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ दिया जाए। एक्सईएन प्रथम संजीव कुमार ने बताया कि किसान मुफ्त बिजली योजना मे 31 मार्च 2023 के बाद निजी नलकूप धारक किसानों के बिजली के बिल माफ किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 हॉर्स पावर तक के निजी नलकूप धारक किसान के लिए 1045 यूनिट निशुल्क रहेगी। 31 मार्च 2023 से पूर्व के निजी नलकूप के बिजली के बिल का भुगतान संबंधित किसान को करना होगा जो वह छह किश्तों में कर सकता है। 31 मार्च 2023 के बाद के निजी नलकूप के लिए किसान मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए किसान को वेबसाइट पर अपना पंजीयन करना होगा तथा पिछले विद्युत देय का भुगतान करना होगा जो वह 6 आसान किस्तों में कर सकता है। जनपद में करीब 40 हजार निजी नलकूप धारक किसान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें