शिविर लगाकार बनायी जा रही फार्मर रजिस्ट्री
डीडी कृषि मनोज कुमार सिंह के अनुसार, एग्रीस्टैक के तहत किसानों की रजिस्ट्री के लिए विशेष अभियान 18 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। डीएम के निर्देश पर कृषि, राजस्व, पंचायत विभाग और जनसेवा केंद्र मिलकर काम...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 22 Nov 2024 12:15 AM
Share
डीडी कृषि मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एग्रीस्टैक के तहत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए विशेष अभियान 18 नवंबर से शुरू हो चुका है, जो कि 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, जनसेवा केंद्रों द्वारा प्रथम चरण का काम शुरू कर दिया गया है। दूसरा चरण 25 नवंबर से शुरू होगा। इस अभियान के तहत गांवों में शिविर लगाकार किसानों को फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए जागरूक किया जायेगा। इसके जरिये किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें और अन्य योजनाओं का लाभ सहजता से मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।