Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFarewell Ceremony at MBS Memorial Academy Aditi Singh Crowned Miss Farewell
अदिति मिस और कृष्णम को मिला मिस्टर फेयरवेल का ताज
Badaun News - नगर के हेवंश गार्डन एमबीएस मेमोरियल अकाडमी में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अदिति सिंह को मिस फेयरवेल और कृष्णम को मिस्टर फेयरवेल का खिताब दिया गया। डायरेक्टर आरती सिंह ने विजेताओं को...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 2 April 2025 04:55 AM

नगर के हेवंश गार्डन एमबीएस मेमोरियल अकाडमी में आयोजित विदाई पार्टी में मिस फेयरवेल का ताज अदिति सिंह और मिस्टर फेयरवेल का खिताब कृष्णम को मिला। जिन्हें डायरेक्टर आरती सिंह ने फेयरवेल पट्टिका और सिर पर मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल टीचरों के साथ जूनियर छात्र छात्राओ ने सीनियर 8 वीं के छात्र छात्राओ को उपहार देकर विदा किया। विदाई के मौके पर आरती सिंह ने विदाई ले रहे सभी छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।